
जम्मू—कश्मीर में अब नई आबकारी नीति के तहत सरकार की तरफ से प्रदेश सरकार की तरफ से नई शराब की दुकाने खोलने की बात कही जा रही है! आपकी जानकार के लिए बता दें कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर में शराब की दुकानों की संख्या बढ़कर 228 से बढ़कर 279 तक पहुंच जाएगी। इसमें जम्मू संभाग की 269 और कश्मीर संभाग की 10 दुकानें शामिल होने की बात कही गई है।
इस बार यह करना नहीं है जरूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जब नए सिरे से शराब की दुकानें खुली तो जम्मू शहर के कई इलाकों में इनका भारी विरोध भी हुआ था! रिहायशी इलाकों में दुकानें खोलने के विरोध में लोग सड़कों पर आ गए और उनका कहना था कि दुकान का लाइसेंस लेने से पहले उनसे कोई एनओसी नहीं ली गई। इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए ढुल्लू ने कहा कि कानून के तहत क्षेत्रीय लोगों से एनओसी लेने का कोई प्रावधान नहीं है। नियमानुसार संबंधित जिले के डिप्टी कमिश्नर दुकान की लोकेशन को लेकर एनओसी देते हैं। शराब की दुकान धार्मिक स्थलों, शिक्षा संस्थानों व अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों से 100 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए और डिप्टी कमिश्नर ही इनकी जांच कर एनओसी देते हैं।
टेंडर जारी होगा :
साथ ही बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत एक प्राविधान यह भी रखा गया है कि अगर किसी क्षेत्र में दुकान का लाइसेंस आनलाइन नीलामी में अलाट नहीं होता तो विभाग उसका टेंडर जारी कर दुकान अलाट करेगा। इसके लिए आवेदनकर्ता पांच साल तक लाइसेंस धारक होना चाहिए। पिछले साल कुछ दुकानों की नीलामी न हो पाने के कारण लाइसेंस जारी नहीं हुए थे। इस बार अगर ऐसा होता है तो पुराने दुकानदार टेंडर भर कर लाइसेंस हासिल कर पाएंगे।
इन 51 नए स्थानों पर खुलेंगी दुकानें:
जम्मू नार्थ रेंज-5
-अकलपुर वार्ड नंबर 75
-घो मन्हासा
-खौड़
-सोहल
-चौकीचोरा
डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज-9
-करथई
-अप्पर छातरू
-पंजधारा लोहरना
-पंचल
-राजगढ़
-खरंगल
-गजोथ
-भागवा
-गोहा
ऊधमपुर-रियासी रेंज-6
-बसंतगढ़
-मौंगरी
-टिकरी
-कुद
-ज्योतिपूरम
-महौर
जम्मू साऊथ रेंज-ए अर्बन-1
-सिद्दड़ा
जम्मू साऊथ रेंज-बी अर्बन-6
-बजालता
-मलिकपुर आरएसपुरा
-खरी बिश्नाह
रठाना मोड़ आरएसपुरा
-सरोर बिश्नाह
-सुचेतगढ़
राजौरी-पुंछ रेज-9
-पंचायत पल्मा
-कोटरंका
-हंदन नौशहरा
-ख्वास राजौरी
-बेरीपतन राजौरी
-पुंछ वार्ड नंबर एक
-सूरनकोट वार्ड नंबर तीन
-सेकलू मंडी पुंछ
-गोहलाद मेंढर
कठुआ रेंज-6
-भूंद बसाेहली
-चकद्राब कठुआ
-घाटी कठुआ
-हरिया चक मरहीन
-मरहीन
-जटवाल
सांबा रेंज-3
-नड
-सपवाल
-बीरपुर
कश्मीर संभाग
श्रीनगर-गांदरबल-बडगाम रेंज-3
-एसएमसी-डी
-एसएमसी-ई
-सोनामर्ग
बारामूला-बांडीपोरा-कुपवाड़ा रेंज-2
-बारामूला
-गुलमर्ग
अनंतनाग-पुलवामा-शोपियां रेंज-1
-पहलगाम